IND VS NZ 1st T20: MS Dhoni tricks Tom Latham to give Chahal wicket | वनइंडिया हिंदी

2017-11-01 33

MS Dhoni got rid of well set Tom Latham for 39 after the latter was trapped in Yuzvendra Chahal's spin web. Dhoni read Chahal's delivery to perfection to pouch the ball and got rid of the left-handed batsman.Rohit Sharma and Shikhar Dhawan hits fifties and shared their best opening partnership for India in Twenty20 Internationals as India reached 202/3 in Ashish Nehra’s farewell game.


चहल और धोनी की जोड़ी ने एक बार फिर मिल कर बल्लेबाज़ की अपनी चल में फसा भारत को सफलता दिलवाई | भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में कीवी टीम ने 17 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 115 रन बना लिए हैं.